Shaniwar Ke Upay: शनिवार की रात करें ये गुप्त उपाय, कभी नहीं होगी धन की कमी

Shaniwar Ke Upay: शनिवार को किया ये उपाय खोल देगा किस्मत के सब दरवाजे, भरभराकर बरसेगा पैसा!

हिन्दू धर्म में हर दिन किसी ना किसी देवी देवता को समर्पित है. इसी तरह शनिवार का दिन शनिदेव का दिन होता है. माना जाता है कि इस दिन अगर आप शनिदेव की विधिवत पूजा करते हैं तो शनिदेव आपकी हर मनोकामना पूरी करते है |

Shukrawar Ke Totke: शास्त्रों में शनिदेव को न्याय का देवता कहा गया है. कहा जाता है कि शनिदेव का आशीर्वाद पाने के लिए शनिवार के दिन पूरी श्रद्धा से उनकी पूजा करनी चाहिए. इससे पैसों की तंगी से छुटकारा मिलता है और घर में सुख-शांति बनी रहती है. वहीं शनिवार का दिन शनि ग्रह को भी समर्पित है. शनि ग्रह को भी धन, न्याय का कारक माना जाता है. इस दिन कुछ उपाय करके शनिदेव को प्रसन्न करने के साथ-साथ शनि ग्रह को भी मजबूत करते हैं.

शनिदेव अगर नाराज हो जाते है उनके गुस्से से राजा को रंक बना देते है और खुश है तो आप पर उनके आशीवार्द के साथ धन की कमी नहीं होती है | सच्ची निष्ठा और पवित्र ह्रदय से किए गए काम से शनिदेव प्रसन्न होते हैं।

शनिदेव की आप नियमानुसार पूजा और व्रत करने से शनिदेव के आप पर कृपा होती है और आपके सारे दुख दूर हो जाते हैं। अगर आप पर शनिदेव का प्रकोप हो जाता है तो मनुष्य पर कई तहर के संकट और दुख आते हैं। बहुत से सारे लोग के कामो में अड़चने आने लगाती है | इसके लिए आप को हम शनिदेव को खुश करने का उपाय बता रहे हैं।

कई बार देखा गया है शनिवार के दिन लोगो को कुछ न कुछ नुकसान जरूर होता है अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो आप ये उपाय करे और बताये अनुसार आप पूजा करे आप पर शनिदेव की जल्द कृपा होगी

Shaniwar Ke Upay & Totke

Shaniwar Ke Upay & Totke

शनिवार के उपाय और टोटके (Shaniwar Ke Upay & Totke)

पीपल का उपाय ;

ब्रह्म मुहूर्त में पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं और ‘ऊं शं शनैश्चराय नम:’ मंत्र का जाप करें। फिर पीपल को छूकर प्रणाम करने के बाद सात परिक्रमा करें।

तेल दान करे

शनिवार को तेल दान करे शनि मंदिर में जाकर शनिवार को तेल से बने पदार्थ भिखारी को खिलाने से शनि देव प्रसन्न होते हैं।

गूगुल का धूप का उपाय

शाम को अपने घर में गूगुल का धूप जलाएं और गंगाजल के पानी का छीटे लगना

काले उड़द का उपाय

शनिवार के दिन आप लोगो को भिखारियों को काले उड़द का दान करें। जल में काले उड़द को प्रवाहित करें। जिसे आप पर शनिदेव की कृपा होगी

सुंदरकांड का उपाय

जब भी आपको समय मिले तब आप नियम से रोज सुबह या शाम एक समय आप शनिवार को सुंदरकांड का पाठ करे सर्वश्रेष्ठ फल प्रदान करता है।

चीटियों का उपाय

शनिवार के दिन आप लोग चींटियों को गोरज मुहूर्त में तिल चौली डालें। जल्दी ही शनिदेव के कृपा से शुभ समाचार प्राप्त होंगे शनिवार के दिन उड़द, तिल, तेल, गुड़ का लड्डू बना लें और जहां हल न चला हो वहां गाड़ दें।

शनिवार का मंत्र

शनिवार की रात में रक्त चन्दन से ‘ऊं ह्वीं’ भोजपत्र पर लिख कर नित्य पूजा करने से अपार विद्या, बुद्धि की प्राप्ति होती है।

शनिवार को काले कुत्ते, काली गाय को रोटी और काली चिड़िया को दाने डालने से जीवन की रूकावटें दूर होती हैं।

सरसों का तेल का उपाय

शनि देव को प्रसन्न करने के लिए शनिवार को शनिदेव के मंदिर में जाकर सरसों के तेल का दान करना या उसका दिया जलाना लाभदायक होता हैं। शनिवार को लोग सरसों के तेल के साथ काला तिल भी दान करते सकते हैं। शनिवार के दिन आप लोहे का दान भी कर सकते हैं। शनिवार को जूते-चप्पल का दान करने से शनि के दोष दूर होते हैं।

इन उपायों को कर के आपके जीवन में जो दुख है उनको आप दूर कर सकते है और आप पर शनि देव की मेहरबानी भी होगी अगर शनिदेव का दोष चल रहा है आप की राशि पर तो वो भी दूर हो जायेगा ये सभी उपाय के बारे में ज्योतिष शास्त्र में बतया गया है इन उपायों को कर के आप शनिदेव की कृपा प्राप्त पा सकते हैं।