प्रेम विवाह के लिए हनुमान जी मंत्र Hanuman Ji Mantra for Love Marriage

प्रेम के बारे में लोगो का कहना है ये किसी से भी हो सकता है | प्रेम करने की आजादी सभी को है मगर जब एक लड़का और लड़की अपनी मर्जी से प्रेम करना चाहते है तो लोग और समाज उनको ऐसा करने से रोकता है ऐसी वजह से कुछ लोग अपने जीवन में खुश नहीं रहते है | जब की आज के समय के अनुसार हर लड़का और लड़की को अधिकार है की वो अपने मनपसंद लड़के और लड़की से शादी कर सकता है कहने का मतलब (लव मैरिज ) कर सकता है और जब वो अपने मनपसंद लडके और लड़की से शादी करना चाहते तो कुछ लोग उनके रिश्ते से खुश नहीं होते वो लोग उनके विवाह में अड़चन डालते है | इन समस्यो के कारण कुछ प्रेमी और प्रेमिका गलत कदम उठा लेते है जिनका असर उनके जीवन पर पड़ता है | आज हम आप लोगो को बतायेगे की आप इन समस्यो और अड़चन कैसे दूर कर सकते है और अपनी प्रेमिका और अपने प्रेमी से कैसे विवाह कर सकते है | आप लोग भगवान का सहारा लेकर इन समस्यो से निजात पा सकते है |

Hanuman ji Powerful Mantra

Hanuman ji Powerful Mantra

जब आप प्रेम में असफल होते है और कुछ लोगो के साथ तो अलग ही परेशानी होती है अपने प्रेमी और प्रेमिका से प्यार करते और उन से शादी करना चाहते है मगर कुछ रुकावटों के कारण उन से शादी नहीं कर पा रहे है उन लोगो के जीवन में ये एक बड़ी समस्या है इस समस्या का हल आप लोगो के लिए लाये है आप लोगो पता है हनुमान जी के बारे में वो कलयुग के देवता है उनके सामने बड़ी से बड़ी समस्या भी छोटी हो जाती है | आज हम आपको हनुमान जी के कुछ ऐसे मंत्रो के बारे में बतायेगे जिनके बारे में कोई नहीं जानता है ये प्रभावशाली मंत्र के जाप से आपके प्रेमी जीवन में जो समस्या है वो दूर हो जायगी |

Read Also :- प्रेम विवाह के लिए वशीकरण मंत्र Vashikaran Mantra for Love Marriage in Hindi

भगवान हनुमान जी आपकी लव मैरिज की समस्या और शादी में देरी की समस्या को दूर कर सकते है | हनुमान की बारे में आप लोग जानते होंगे मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करते हुए लोगो को देखा होगा कुछ लोगो को मंदिर में हनुमान चालीसा और हनुमानजी के मंत्रो का जाप करते हुए देखा होगा इस दिन हनुमान जी के मंत्रो के जाप से ही व्यक्ति के जीवन में कोई संकट और परेशानिया है वो दूर हो जाती और सुख-समृद्धि का वास होता है मान्यता है की हनुमान जी भक्तों की भक्ति और श्रद्धा से प्रसन्न हो जाते हैं आज हम आपको हनुमान जी के कुछ प्रभावशाली मंत्रो के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका नियमित रूप से जाप करने से आपके जीवन में जो परेशानिया है वो दूर हो जायगी

Note :- इन मंत्रो के जाप से हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है. साथ ही, वे भक्तों के सभी कष्ट दूर करते हैं |

आज हम यहां आपको हनुमान जी के कुछ ऐसे मंत्र बताने जा रहे हैं, जिनका जाप करने से भक्तों की बड़ी से बड़ी बाधाएं भी दूर हो जाती हैं. ज्योतिष शास्त्र में हर मंत्र का अपना महत्व, हर मनोकामना के लिए अलग मंत्र बताया गया है. इन मंत्रों का नियमित जाप व्यक्ति की सभी इच्छाएं पूर्ण करता है. साथ ही, भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं.

Read Also :Hanuman Shabar Mantra in Hindi

सबसे पहले आप जाने शादी का मंत्र :- Hanumanji Mantra for Love Marriage

ऊं हं हनुमते नम:

इस मंत्र का जाप करने से जो शादी में देरी हो रही है वो दूर हो जाती है इस मंत्र का प्रतिदिन जाप करने से आपको सुबह समाचार प्राप्त होंगे | आपकी शादी की अड़चन दूर हो जाएगी और आपको सच्चे मन से इन मंत्रो का जाप करना है | हनुमान जी की पूजा दुखों के नाश के लिए अत्यंत प्रभावशाली मानी जाती है। ऐसी मान्यता है कि जो व्यक्ति हनुमान जी ध्यान करता है और हनुमान जी के मंत्रों का जाप करता है उनपर हनुमान जी की कृपा हमेशा बनी रहती है। साथ ही उसके जीवन से समस्त समश्याए और परेशानियां भी समाप्त हो जाती हैं। कहा जाता है कि अगर आप प्रतिदिन हनुमान जी के चमत्कारिक मंत्रों का जाप करते है तो व्यक्ति को जल्द ही कामयाबी हासिल होती है।

Hanuman Ji Mantra for Job

Hanuman Ji Mantra for Job

हनुमानजी मंत्र फॉर जॉब (Hanuman ji Mantra for Job):- 

।। ॐ पिंगाक्षाय नमः।।

इस मंत्र का जब तक करने से आपको आपकी मनचाही जॉब मिलेगी | आपको इस मंत्र का जाप हनुमान मंदिर में जाकर ३ मंगलवार और शनिवार करना है आपको जल्द ही खुशखबरी प्राप्त होगी |

हनुमान जी मंत्र फॉर बिज़नेस लिए :- Hanuman ji Mantra for Business Problems

।। ॐ व्यापकाय नमः।।

आपको इस मंत्र का जाप हनुमान मंदिर में जाकर 5 मंगलवार और शनिवार करना है आपको जल्द ही खुशखबरी प्राप्त होगी | आपका व्यापार बढ़ेगा और जो परेशानिया है वो दूर हो जाएगी

Read Also :-  प्रेम विवाह के लिए खाटू श्याम जी मंत्र Khatu Shyam Ji Mantra for Love Marriage

Hanuman ji Mantra for Husband Love Back :- 

हमेशा परिवार के लिए प्रेम सुखी जीवन जीने का आधार है। आज के समय में कई तरह की चुनौती पति-पत्नी के रिश्ते में अड़चन डालती है जिसे उनका जीवन प्रभावित होता है उनकी खुशिया बर्बाद हो जाती है | उनके बीच आपसी मनमुटाव पैदा हो जाता है | इस तहर की समस्या को दूर करने के लिए आप लोगो को हनुमान जी के इस मंत्र का जाप करना चाहिए जिसे आप अपने पति और अपनी पत्नी का प्यार पा सके और आपके जीवन में खुशिया आपको मिल सके

सब नर करहि परस्पर प्रीती।

चलहि स्वधर्म निरत श्रुति नीती।।

हनुमान जी के मंत्र को जाप करने की विधि :- Hanuman Mantra for Love Marriage

  • हनुमान जी के मंत्र जाप के लिए आप मंगलवार और शनिवार के दिन सूर्योदय से पहले उठकर घर की अच्छे से साफ सफाई करके स्नान आदि से निवृत होकर स्वच्छ कपड़े धारण कर ले.
  • हनुमान जी का कोई फोटो या प्रतिमा स्थापित करें.
  • हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित करने के बाद आप इनके सामने देसी घी का दीपक जलाएं फल फूल आदि अर्पित करें .
    उसके बाद हनुमान जी को लड्डू पेड़ा आपसे जो हो सके उस चीज का भोग लगाएं.
  • भोग लगाने के बाद आप हनुमान जी की संपूर्ण आरती करें.
  • आरती करने के पश्चात आप हनुमान जी की प्रतिमा के सामने बैठकर मंत्र जाप प्रक्रिया पूरी करने का संकल्प लें और हनुमान जी से निवेदन करें हे प्रभु मैंने आपके मंत्र जाप करने का जो संकल्प लिया है उसे पूरा करने के लिए हमें अपना आशीर्वाद प्रदान करें ताकि मैं बिना किसी समस्या के आपके मंत्र जाप संकल्पों को पूरा कर सकूं.
  • इतनी प्रार्थना करने के बाद आप एकांत अवस्था में अपने मन को केंद्रित करके रुद्राक्ष की माला को देखते हुए ऊपर बताए गए मंत्र ऊं हं हनुमते नम: का जाप 108 बार करें. मंत्र उच्चारण करते समय हमेशा माला का जाप 108 बार किया जाता है |
  • जब मंत्र जाप प्रक्रिया 108 बार पूरी हो जाए तो आप अपने शब्दों में हनुमान जी से अपने समस्त दुख बताएं और उसके बाद हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त करें.
  • इस तरह से इस मंत्र को हर मंगलवार और शनिवार जाप करने से हनुमान जी उस व्यक्ति के समस्त दुखों का निवारण कर देते हैं और उस व्यक्ति की हर एक मनोकामना को पूर्ण करते हैं .

हनुमान जी पूजा और मंत्र का प्रभाव :-

बताये हुए इन तरीको से पूजा और मंत्रो का जाप करने से आपके जीवन की हर समस्या को हनुमानजी दूर कर देंगे और आपके जीवन में खुशिया भर देंगे | रोज हनुमान जी के नाम लेकर और अपनी समस्या के बारे में बताकर हनुमान जी के मंत्रो का जाप कर फिर देख कुछ दिनो मे आपकी समस्या दूर हो जाएगी  | जय श्री राम जय हनुमान