Laung Ke Upay : लौंग हिन्दू धर्म में जब आप कोई पूजा और पाठ करते है तब पूजा में साम्रगी के रूप में लौंग का उपयोग करते है | लौंग की तहर पूजा साम्रगी में सरसों,कपूर,चन्दन,दूध का उपयोग करते है विद्यमान लोग इसी कड़ी में आप लोगो को लौंग के टोटके के बारे में बताने जा रहा हु जिसमे आप लोग जानेगे की किस तहर से लौंग ला उपयोग करके आपके जीवन में आरही परेशानियों को दूर कर सकते है कैसे आपके जीवन को सफल कर सकते है | ज्योतिष शास्त्र में लौंग के कुछ आसान उपाय बताए गए हैं। लौंग के इन उपायों को करने से भाग्य के बंद दरवाजे खुलते हैं और माता लक्ष्मी का भी आशीर्वाद मिलता है। आइए जानते हैं लौंग के इन टोटकों के बारे में…
लौंग के ज्योतिष उपायों और टोटको से आर्थिक परेशानियों में धन लाभ, महालक्ष्मी की होती है महाकृपा
लौंग का महत्व बताने जा रहा हु जिसमे आपको पता है की लौंग के कुछ उपाय आपके जीवन में कई बदलाव ला सकते है | ज्योतिष शास्त्र में लौंग को ऊर्जा का वाहक माना गया है | वही तंत्र शास्त्र में लौंग के टोटको और उपायों से किस्मत को बदलने और सपनो को पूरा कर सकते है | लौंग के उपायों से न सिर्फ आपके जीवन की आर्थिक परेशानियां दूर होती है बल्कि सुख सम्पति में बढोत्तरी होती है | लौंग से महालक्मी का आर्शीवाद प्राप्त होता है | लोग सालों से लौंग के इन उपायों को आजमा रहे हैं और सफल भी हो रहे हैं। आइए जानते हैं लौंग के कुछ उपायों के बारे में…………………
मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न इस लौंग के उपाय से :-
हिन्दू शास्त्र के अनुसार जब भी कोई शुभ कार्य जैसे की दीवापली और कार्यस्थल पर माता लक्ष्मी की पूजा के समय माता को गुलाब के फूलो के साथ २ कली लौंग चढ़ाई जाती है | मान्यता है की माता लक्ष्मी को लौंग भेंट करने से उनका आशीवार्द प्राप्त होता है | आप अगर माता लक्ष्मी को प्रशन्न करना चाहते है तो आप को शुक्रवार के दिन 5 लौंग की कलियों को 5 कौड़ियों के साथ लाल कपड़े में बांधकर माता लक्ष्मी के सामने रखें और पुरे विधि विधान के साथ माता लक्ष्मी की पूजा करे इसके बाद इन चीजों को धन के स्थान जैसे अलमारी और तिजोरी में रख दे | ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक ऐसा करने से घर में बरकत आती है और माता लक्ष्मी का आर्शीवाद प्राप्त होता है |
Read Also :- पति की नौकरी के लिए उपाय
Laung Ke Upay : ग्रहों का मिलेगा शुभ प्रभाव लौंग के इस उपाय से
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार लौंग का उपाय करके आप ग्रहों के अशुभ प्रभाव से बच सकते है | आपकी कुंडली में ग्रह दशा सही नहीं है और कुंडली में राहु और केतु की स्थिति अनुकूल नहीं है जिसकी बजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो आप शनिवार के दिन साबुत लौंग का दान करे | अगर आप से कोई लौंग का दान नहीं ले रहा तो आप शिव मंदिर जाकर शिवलिंग पर ४० दिनों तक लौंग भेंट करे | ऐसा करने से राहु-केतु का आप लोग पर अशुभ प्रभाव कम हो जायेगा और आपके जीवन में खुशहाली बढ़ेगी
लौंग के इस उपाय से घर में बढ़ेगी सुख और शांति
घर में आये दिन कोई न कोई परेशानी और समयस्या आती रहती है और घर के सदस्य आपस में किसी न किसी बात पर लड़ते झगड़ते रहते हैं तो आप लोगो को लौंग का यह उपाय अपने घर में शांति के लिए करे सबसे पहले आप लोगो को शनिवार के दिन शाम को ५ लौंग ,३ कपूर और ३ ही बड़ी वाली इलाइची को लेकर उसको जला दे अब आप जली हुई लौंग और कपूर ,इलाइची को आपके पुरे घर में घुमाएं | इसे पूरा जल जाने के बाद इसकी राख को मुख्य द्वार पर फैला दें | इस उपाय को करने से आपके घर में जो नकारात्मक शक्ति का नाश होता है और घर के सभी सदस्यों में प्रेम भाव बढ़ने लगता है। घर में शांति और सकरात्मकता बढ़ने लगती है |
लौंग के इस उपाय से खुश होंगे हनुमानजी
सिर्फ दो लौंग में करेंगे हनुमान जी हर मनोकामना पूरी कई बार देखा गया की जब कोई इंसान लाख मेहनत करने के बाबजूद भी उसका कोई काम पूरा नहीं हो पता या फिर उसका कोई बना बनाया काम बिगड़ जाता है तो वो इंसान निराश और हताश हो जाता है | आज हम ये लौंग का उपाय उन लोगो के लिए ही लाये है आप इस उपाय को 21 मंगलवार आपको हनुमान मंदिर में जाना है और हनुमानजी के सामने चमेली के तेल का दीपक जलाये और उसमे २ लौंग डाले और फिर हनुमानजी के सामने बैठे और हनुमान चालीसा का पाठ करे और अपनी परेशानी हनुमानजी को प्रार्थना के रूप में बताये | इस उपाय से आप के भाग्य का दरवाजा खुलेगे और आपके सभी कार्य आसानी से पुरे होंगे |
Read Also :- व्यापार में वृद्धि करने का सफल महालक्ष्मी यंत्र
लौंग के इस उपाय से मिलेगा दूर होगा कर्ज और बढ़ेगा मान
अगर आपका धन काफी दिनों से अटका हुआ या फिर कर्जा है आप पर तो आप इस उपाय को करके अपनी इस समस्या से निजता पा सकते है | इसके लिए आप पूर्णिमा या अमावस्या की रात 11 या फिर 21 लौंग कपूर के साथ जलाएं। इसके बाद कनकधारा स्तोत्र का पाठ करे और माता लक्ष्मी का ध्यान करते हुए अपनी समस्या से अवगत कराएं। ऐसा करने से आपका अटका धन वापस आने के योग बनते हैं और माता लक्ष्मी की कृपा से धीरे-धीरे सभी आर्थिक समस्याएं भी खत्म होने लगती और आप कर्ज मुक्त हो जायेगे
लौंग के इस उपाय मिलेगी नौकरी :-
अगर आप इंटरव्यू के लिए जा रहे है और आप चाहते हैं कि आप अपने इंटरव्यू में सफल हो तो आप इस उपाय को करे आप १००% सफल होंगे | इस उपाय को करने के लिए आपको ये जानना जरुरी है की जब भी आप इंटरव्यू के लिए जाते है तो आप दो लौंग मुंह में रख लें और कार्यस्थल पर पहुंचकर लौंग के कुछ अवशेष मुंह से फेंक दें। इसके बाद इष्ट देवों का ध्यान करें और मन ही मन प्रार्थना करें। ऐसा करने से आपका कार्य अवश्य पूरा होगा और तरक्की के नए मार्ग भी मिलेंगे।
Read More Articles :-
- Manpasand Shadi Karne Ke Upay – मनपसंद शादी करने के उपाय
- Dushman Ko Nicha Dikhane Ka Upay – दुश्मन को नीचा दिखाने का उपाय
- Shamshan Ki Rakh with Vashikaran- शमशान की राख से वशीकरण
- Kamdev Vashikaran Mantra for Love Marriage in Hindi