पति की नौकरी के लिए उपाय : पति की सरकारी या प्राइवेट नौकरी के लिए पत्नी करें ये उपाय व टोटके

पति की नौकरी के लिए उपाय : आजकल नौकरी पाना कठिन हो गया है इसलिए अधिकांश लोग नौकरी पाने के लिए दिन रात जी तोड़ मेहनत करते रहते है फिर भी नौकरी नहीं मिलती है उन लोगो के लिए आज हम कुछ ज्योतिष उपाय लाये है जिन उपयो को करके आप नौकरी की परेशानी से छुटकारा पा सकते है | कई बार हमारे पास मेसेजस और प्रत्र आते है महिलाओं के जो की अपने पति की नौकरी को लेकर परेशान रहती है वो हम से ज्योतिष उपाय और टोटके पूछती रहती है तो आज हम ये लेख जिसका विषय है “पति की नौकरी के लिए उपाय” पर लेख प्रकाशित कर रहे है इन उपायों को पत्निया अपने पति की नौकरी के लिए करती तो उनको १००% सफलता मिलेगी |

आप लोगो ने विधमान पंडितो के श्री मुख से सुन रखा होगा अगर कोई पतिव्रता नारी चाहे तो अपने पति का भाग्य चमका सकती है। ये वचन सत्य है ये हमारे ज्योतिष शास्त्र और ग्रंथो में भी यही बताया गया है | ज्योतिष शास्त्र और ग्रंथो में बताया गया है पत्नी घर की लक्मी होती है वो पति के लिए भाग्यशाली होती है | सोचिए अगर कोई पत्नी अपने पति की नौकरी के लिए उपाय करेगी तो उसका सफल होना तय है | अगर वो अपने पति के लिए कोई भी काम करती तो उसमे सफल होती है पत्नी अपने प्रयासो से पति के सोये भाग्य को जगा देती है और अपने पति के लिए हर संभव प्रयास करती है उन्नति मार्ग खोलदेतीं है | पुराने समय से लोग कहते आ रहे है की एक पुरुष की सफलता के पीछे एक स्त्री का हाथ होता है।

Naukri Pane ke Upay

Naukri Pane ke Upay

शीघ्र नौकरी पाने के उपाय / Shighra Naukri Pane ke Upay

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पति की कुंडली में सप्तम भाव पति के लिए होता है अगर पति का किसी कारण सप्तम भाव कमजोर है तो आप के पति की नौकरी से जुडी परेशानियों का सामना करना पड़ता है | ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सप्तम भाव पीड़ित होने पर इंसान को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है और मेहनत करने के बावजूद भी असफल और दुखी रहता है| निराश मत होइ हम आपके लिए नौकरी के ज्योतिष उपाय और टोटके लाये है |

ऐसी स्थिति जब घर में तंगी का सामना महिलयो को करना पड़ता तो वो इन परेशानियों को दूर करने के लिए और पति की नौकरी के लिए उपाय करने में लग जाती है | पति की नौकरी के लिए उपाय ज्योतिष शास्त्र में बताये गए है की अगर कोई भी पत्नी अपने पति के भविष्य और अच्छी नौकरी के लिए उपाय और टोटके करती है जो उपाय अगर आप जाना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को पूरा पड़े हम आशा करते है की आप इन उपायों को करे के अपने पति की नौकरी में सफल हो पायेगी

पति की तरक्की के लिए पत्नी करें ये उपाय निश्चित ही मिलेगी सफलता

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आप अपने पति की नौकरी के लिए उपाय करना चाहती हैं तो इसके लिए आपको माँ पार्वती की पूजा करनी चाहिए और उन पर सिंदूर चढ़ाना चाहिए ऐसा करने से माता पार्वती की कृपा प्राप्त होती और आपके पति की लम्बी उम्र होती और माँ पार्वती कृपा से आपके पति को नौकरी और प्रमोशन मिलाने में सफलता मिलती है | पति की तरक्की के लिए पत्नी करें ये उपाय निश्चित ही मिलेगी सफलता ये उपाय सिद्ध है |  

Read Also :- मनपसंद नौकरी के लिए तांत्रिक उपाय

आप एक महिला और आप के पति पैसे की तंगी से परेशान है और आप चाहती हैं कि उनकी तंगी जल्द से जल्द दूर हो जाये तो आप ये उपाय करे अपने पति के लिए जिससे आपके पति को जल्दी नौकरी मिल जायगी ये आपके पति की नौकरी के लिए आजमाया हुआ उपाय है तो आपको एक सूखा नारियल का खोपरा लेकर चीनी भरे और शनिवार की शाम को किसी पीपल के पेड़ के नीचे रख दे | अब आप बिना पीछे देखे घर आजाये अब आप देखेगी की आप के पति को जो पैसे की तंगी थी वो दूर हो जाएगी और आपके घर की आर्थिक परेशानियां दूर होने लगेगी

मनचाही नौकरी पाने के लिए करें, ये उपाय

तुलसी का पौधा हर घर की शान और शोभा बढ़ाता है शास्त्र अनुसार कहा जाता है की जिस घर के आँगन में तुलसी का पौधा होता है उस घर में नकारात्मक शक्तियों का वास नहीं होता है। ऐसे में महिलाये अपने पति के लिए नौकरी पाने प्रयास कर रही है तो उनको प्रतिदिन सुबह तुलसी की पूजा करे और प्रार्थना करे | प्रतिदिन सुबह और शाम तुलसी के पौधे के नीचे देसी घी का दीपक जलाये इससे पति की तरक्की और पैसे में बढ़ोतरी होगी इस उपाय को करने से पति को मनचाही नौकरी पाने के रास्ते खुलेंगे

पति की नौकरी के लिए उपाय के रूप में आप रविवार के दिन व्रत करें जिससे आपके पति की आर्थिक उन्नति होगी घर में सुख समृद्धि बढ़ेगी और आप दोनों का जीवन खुशमय होगा

Read Also :- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नौकरी पाने के उपाय

पति की नौकरी के लिए उपाय के लिए पत्नी गुरवार के दिन गुरु बृहस्पति देव का व्रत करे और गुरु बृहस्पति देव के मंत्र का १०८ बार जाप करे जिससे आपके पति को नौकरी मिलने अवसर मिलते है और उनका भाग्य चमकता है | इस मंत्र का जाप आपको करना है ” ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरवे नमः” १०८ बार |

कुंडली का सप्तम भाव पत्निओ के लिए पति की तरक्की का होता है ऐसे में किसी योग्य ज्योतिषी को कुंडली दिखाकर सप्तम भाव की मजबूती के लिया पत्नी को अपने मालिक ग्रह के जाप करने चाहिए अगर आप जाप करती है तो आपका सप्तम स्थान मजबूत हो जायेगा जिससे आपके पति के जीवन में आर्थिक उन्नति सहायक होगा |

Totke for Promotion in Job

Totke for Promotion in Job

रुद्राक्ष एक फल की गुठली है। इसका उपयोग आध्यात्मिक क्षेत्र में किया जाता है। रुद्राक्ष शिव का वरदान है, जो संसार के भौतिक दु:खों को दूर करने के लिए प्रभु शंकर ने प्रकट किया है। रुद्राक्ष से आपके पति की नौकरी का उपाय भी जुड़ा हुआ हैं एवं आमतौर पर पत्नी द्वारा नौकरी के लिए पंचमुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए
पति की आर्थिक उन्नति होगी

Read Also :- सरकारी नौकरी पाने के उपाय और मंत्र

ज्योतिष शास्त्र के उपायों में ये एक उपाय है ये भी पति की नौकरी के लिए जिसमे आप किन्नरों को कुछ न कुछ दान करे जिसे आपको किन्नरों का आशीर्वाद प्राप्त होगा जिससे आपके पति और परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पति की नौकरी के लिए उपाय में आपके लिए शनि देव का उपाय बता रहे है की पत्नियों को 21 शनिवार को देसी काले चने सरसो के तेल में छोंककर उन्हें गरीबो में बाँटना चाहिए। ऐसा करके आपको शनि देव की कृपा प्राप्त होगी और आपके पति को नौकरी और कार्य क्षेत्र में तरक्की प्राप्त होती है| आपके परिवार में सुख शांति बढ़ जाती है |

पत्नियों को पति की कार्यक्षेत्र में उन्नति और तरक्की के लिए आप प्रत्येक महीने में पूर्णमासी का व्रत करना चाहिए इससे पति को अपने कार्य क्षेत्र में तरक्की प्राप्त होती है और उन्नति होती है। इससे आपके परिवार में खुशिया आती है | इस उपाय से पत्नियों को पति की नौकरी के लिए उपाय में आपको सफलता मिलेगी

Read Also :- नौकरी पाने के लिए हनुमान जी का तांत्रिक उपाय

ये आजमाया हुआ ये उपाय है जिसमे पत्नी को पति की नौकरी के उपाय में आप शनिदेव की शरण ले सकते है इसमें आप शनिदेव के इस मंत्र को जाप करे और प्रत्येक शनिवार को शनिदेव की पूजा करे सरसों के तेल का दीपक प्रचलित करके ‘ऊं शं शनैश्चराय नम:’ का 108 बार जाप करें।

महिलाओं को देखा गया रोजाना शिव की पूजा करती है अगर आप को हम बता देते है आप अगर शिव जी मंदिर में शिवलिंग के ऊपर कच्चे दूध में चावल मिलाकर अर्पित करें और अपनी पति की नौकरी और कार्य क्षेत्र में जो रुकावट आ रही उनके लिए प्रार्थना करें। इससे नौकरी में आ रही सभी प्रकार की बाधाएं समाप्त हो जाती है। शिव की कृपा प्राप्त होती है |

पति की नौकरी के लिए टोटके : – बस एक उपाय नौकरी में होगा प्रमोशन | Totke for Promotion in Job

दोस्तों हर व्यक्ति अपने कार्य क्षेत्र में सफलता के लिए हर संभव व्यक्ति प्रयास करता है विभिन्न प्रकार के उपाय करता रहता है और कोई ना कोई टोटके और उपाय उसे सफलता भी दिला देता है। महिलाये भी अपने पति की नौकरी के लिए उपाय और टोने टोटके करती रहती हैं जिन लोगों को टोटकों पर विश्वास है और वह करना चाहते हैं तो यहां पर कुछ नौकरी पाने के अचूक टोटके भी दिए जा रहे हैं। आप जब ये टोटके करते है तो आपके पति को प्रमोशन मिलना तय है | 

पति की नौकरी के लिए करें यह 8 टोटके , मिलेगी मनचाही नौकरी

1. नौकरी पाने के लिए आपको जब भी बाहर जाना पड़े तो किसी गाय को गुड़ और आटा खिलाकर जाएं।

2. एक नींबू ले और उसके अंदर चार लौंग गाड़ दे तथा इस नींबू के साथ ॐ श्री हनुमते नमः मंत्र का 108 बार जाप करके नींबू को अपने साथ लेकर नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जाएं यह टोटका आपको नौकरी दिलाने में मदद करता है।

३. अगर आप नौकरी के लिए बाहर जा रहे हैं तो बाहर जाने से पहले ॐ नम: भगवती पद्मावती ऋद्धि-सिद्धि दायिनी’मंत्र का 108 बार जाप करें, सफलता अवश्य मिलेगी।

4. नौकरी के लिए बाहर जाने से पहले दही और चीनी खाकर दरवाजे से बाहर दाहिना पैर पहले निकाले उसके बाद ही जाएं।

5. नौकरी का इंटरव्यू देने जाने से पहले 7 हल्दी की गांठ और 7 गुड़ की टिकिया बनाकर ₹1 उस में रखकर एक पीले कपड़े में बांध ले और गंगा जी के दूसरी तरफ मुंह करके फेंक दें इससे नौकरी में आने वाली सभी बाधाएं दूर हो जाएंगी।

6. नौकरी में सफलता पाने के लिए रविवार के दिन पीपल के वृक्ष पर जल चढ़ाएं और शनिवार के दिन दूध तथा तेल मिलाकर अर्पित करें इससे नौकरी में आने वाली बाधाएं दूर हो जाती है।

7. अगर कोई भी पत्नी अपने पति की नौकरी के लिए उपाय करती है तो सफलता निश्चित मिलती हैं ऐसे में जातक या पत्नी कोई एक व्यक्ति जल भरे हुए कुएं में कच्चा दूध डालें उसके बाद नौकरी के लिए बाहर निकल जाएं आपको नौकरी निश्चित मिलेगी परंतु मन में किसी प्रकार की शंका या संदेह ना करना।

8. ये मंत्र है “देहि सौभाग्यमारोग्य्म देहि देवि परं सुखम रूपं देहि जपं देहि यशो देहि द्रीषो जही” इस मंत्र का आप रोजाना अपनी इच्छा अनुसार ११,२१,५१ और १०८ बार जाप कर सकते है और इस मंत्र से आप नौकरी और नौकरी में प्रमोशन पा सकते है |