Pati Patni Ke Bich Jhagda Khatam Karne ke Upay पति पत्नी के बीच झगड़े खत्म करने के उपाय

एक शादी शुरू होती है जहां पति-पत्नी एक दूसरे के साथ अपने जीने के प्यार से भरे सपनों को पूरा करने का फैसला लेते हैं। ये रिश्ता ना सिर्फ एक साथ जोड़ है, बालकी दो लोगों के बीच एक विश्वास और समझौता का बंधन भी है। लेकिन कई बार जिंदगी की तमो-झामो और तनाव के करण पति-पत्नी के बीच झगड़े और मतभेद हो जाते हैं। ये झगड़े का मामला है और इसे छुटकारा पाना जरूरी है। इस लेख में हम कुछ ऐसे उपाय पर विचार करेंगे, जिसे पति पत्नी के बीच के झगड़े ख़तम किये जा सकते हैं।

हिन्दू ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों की ख़राब दशा और प्रेम संबंधों की समस्या दूर करने कई उपाय और तरीके बताए गए हैं , पति-पत्नी एक-दूसरे के पूरक होते हैं लेकिन कभी कभी ग्रहों और बुरे समय के प्रभाब के कारण आपसी संबंध बिगड़ जाते हैं. पति पत्नी के बीच थोड़ी-बहुत नोंकझोंक होना एक आम बात है, लेकिन कभी-कभी यह घरेलु लड़ाई-झगड़े इतने बढ़ जाते हैं कि बात सभालने में नहीं आती और फिर तलाक तक भी नौबत आ जाती है। पति-पत्नी के इन झगड़ो की बजह से परिवार टूटने के कगार पर आ जाता है. ज्योतिष बिज्ञान से जुड़े प्रभाबशाली उपाय बताए गए हैं जिन्हे आप अपने जीवन में लड़ाई-झगड़े से छुटकारा पा सकते है और पति-पत्नी के बीच प्यार बढ़ता है. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में.

 

Pati Patni Ke Bich Jhagde Khatam Karne Tarika

Pati Patni Ke Bich Jhagde Khatam Karne Tarika 

पति-पत्नी के बीच अनबन और चिंता रहती तो करे उपाय और पाए सभी परेशानीओं से छुटकारा

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार श्री कृष्णा का उपाय :- जिसे तहर से श्री कृष्ण और राधा रानी में प्रेम था उसी तहर के प्रेम की कल्पना महिलाये अपने पति से करती है मगर आज कल के समय के कारण और ग्रहों की ख़राब दशा के कारण पति या प्रेमी का प्यार कम हो गया है। आपके जीवन में प्यार बढे उसके लिया में आपको उपाय बताने जा रहा हु अगर आप इस उपाय को करती है अपने पति या प्रेमी के लिए तो आपको बहुत जल्दी आपके पति या प्रेमी से प्यार भर तोफहा मिलेगा।

जानते है उपाय को कैसे करे श्री कृष्ण का स्मरण कर तीन इलायची अपने बदन से स्पर्श करती हुई शुक्रवार के दिन छुपा कर रखें। जैसे अगर साड़ी पहनतीं हैं तो अपने पल्लू में बांध कर उसे रखा जा सकता है और अन्य लिबास पहनती हैं तो रूमाल में रखा जा सकता है। शनिवार की सुबह वह इलायची पीस कर किसी भी व्यंजन में मिलाकर पति या प्रेमी को खिला दें। मात्र तीन शुक्रवार में स्पष्ट फर्क नजर आएगा।

पति पत्नी का साथ भोजन वाला उपाय :- पति रूचि पत्नी में कम हो गयी बात काम होने लग गई हो तो आपके दोनों की बीच प्रेम को बढ़ाने का उपाय यह है की आप दोनों साथ भोजन करें और भोजन के समय चुपके से पत्नी पति के खाने में अपनी थाली से थोड़ा भोजन रख दे। इससे पति फिर से पत्नी में रूचि लेने लगता है।

पति और प्रेमी को वश में करे :- शुक्ल पक्ष के रविवार को 4 लौंग शरीर में ऐसे स्थान पर रखें जहां पसीना आता हो व इसे सुखाकर चूर्ण बनाकर दूध, चाय में डालकर अपने प्रेमी और पति का नाम बोलकर उस दूध, चाय को जिस किसी को पिला दी जाए तो वह आपके वश में हो जाता है।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मेहंदी का उपाय :- सवा पाव मेहंदी के तीन पैकेट (लगभग सौ ग्राम प्रति पैकेट) बनाएं और तीनों पैकेट लेकर काली मंदिर या शस्त्र धारण किए हुए किसी देवी की मूर्ति वाले मंदिर में जाएं। वहां दक्षिणा, पत्र, पुष्प, फल, मिठाई, सिंदूर तथा वस्त्र के साथ मेहंदी के उक्त तीनों पैकेट चढ़ा दें। फिर भगवती से कष्ट निवारण की प्रार्थना करें और एक फल तथा मेहंदी के दो पैकेट वापस लेकर कुछ धन के साथ किसी सुहागिन और पंडित जी की पत्नी को दान कर दे। इस से आपके जीवन में आपके पति पर कोई संकट आया हुआ है वो टल जाए गए। आपके पति से आपका रिश्ता अच्छा हो जायेगा

मां भगवती की कृपा वाला उपाए :- यदि चाहते हुए वैवाहिक सुख नहीं मिल पा रहा है, हमेशा पति-पत्नि में किसी बात को लेकर अनबन और चिंता रहती हो तो किसी भी शुक्रवार के दिन यह उपाय करें। मिट्टी का पात्र ले जिसमें सवा किलो मशरूम आ जाएं। मशरूम डालकर अपने सामने रख दें। पति-पत्नि दोनों ही महामृत्युंजय मंत्र की तीन माला जाप करें। तत्पश्चात इस पात्र को मां भगवती के श्री चरणों में चुपचाप रखकर आ जाए। ऐसा करने से मां भगवती की कृपा से आपका दांपत्य जीवन सदा सुखी रहेगा।

 

तो, ये कुछ उपाय है जिससे आप पति-पत्नी के बीच झगड़े को ख़तम कर सकते हैं। रिश्ते में प्यार, सम्मान और विश्वास पा सकते है , और इन उपायों से पति-पत्नी के बीच रिश्ते को मजबूत हो जायेगे आप अपने रिश्ते को और भी अधिक मधुर बना सकते हैं। अगर आप इन उपायों को करने में असमर्थ है तो आप हमारे पंडित जी से बात कर के इन उपायों को और अच्छे से जान सकते है और अगर आप चाहे तो आप पंडित जी से पूजा भी करवा सकते है जिसे आप दोनों के बीच झगड़े को हेमशा के लिय छुटकारा मिल जायेगा। आपके जीवन में कभी भी झगड़े नहीं होंगे और आप दोनों में प्यार बढ़ेगा और जीवन खुशहल हो जायेगा

 

Read More Articles :-