पति पत्नी के झगड़े से दूरिया बढ़ रही तो अपनाये कुछ कारगर उपाय
पति-पत्नी के रिश्ते मधुर नहीं है उन में झगड़े होते रहते है तो इन सब समस्याओ को दूर करने का रास्ता हमे ज्योतिष शास्त्र में मिलता है ज्योतिष शास्त्र में पति-पत्नी के रिश्तो में जो दूरिया बढ़ रही हैं उनको दूर करने के उपाय बताये गए है आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में की कैसे इन उपायों को करके आप अपने दांपत्य जीवन को सुखमय बना सकते है | जो लोग ज्योतिष शास्त्र के बारे में जानते वो लोग इन उपायों को करके अपने पति – पत्नी के रिश्ते को मजबूत बना लेते है और दांपत्य जीवन को खुशी से जीते है | यदि आपके दांपत्य जीवन में तनाव , मनमुटाव और विवाद की स्थिति बनी रहती है तो ये आपके जीवन में आपकी परेशानियों को बढ़ा सकते है | इस स्थिति में कई तरह की बाधाओं का भी सामना करना पड़ता है. अपने काफी प्रयास कर लिए तो आप हमारे दुवारा बताये उपायों को करके देखे आप को सफलता जरूर मिलेगी
यदि घर में पति-पत्नी के बीच झगड़ो से दुरी बढ़ रही तो आप ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ये उपाय कर के इन झगड़ो से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते है |
Shiv Parvati Mantra for Happy Married Life in Hindi
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पति-पत्नी के बीच रोजना होने वाले झगड़ो से निजात पाने के ये उपाय करे मंदिर जाकर भगवान शिव और माता पार्वती की मूर्ति के सामने घी का दीपक जलाकर पूजन करे और नियम से शिव चालीसा का पाठ करने के बाद आप शिव जी और माता पार्वती से सुखी जीवन की कामना करे | भगवान शिव जी और माता पार्वती जल्द ही आपकी मनोकामना पूर्ण करेंगे
Read Also :- शीघ्र विवाह के लिए अपनाएं ये टोटके Early Marriage ke Totke in Hindi
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पति-पत्नी बीच मनमुटाव रहता है तो उसके लिए पत्नी व्रत कर के अपने जीवन को सुखी कर सकती है | सुखी वैवाहिक जीवन के लिए विधि-विधान से प्रदोष व्रत रखना चाहिए. इस उपाय को किसी भी माह के शुक्लपक्ष में पड़ने वाले प्रदोष व्रत से शुरु करना चाहिए.
Happy Marriage Life Tips in Hindi
अपने पति का प्रेम पाने के लिया और उनके साथ मधुर संबंध बनाने के लिए अपने बेडरूम में राधा-कृष्ण की प्रेम दर्शाती हुई (आलिंगबद्ध) फोटो लगाएं. इस उपाय को करते ही पति-पत्नी के रिश्तों में चमत्कारिक बदलाव आता है.
पति पत्नी के प्रेम के लिए सरल उपाय
शादी एक ऐसा बंधन है जिसमे अलग अलग परिवेश और अलग अलग विचारधारा में पले-बढ़े दो लोग एक दूसरे के साथ बंधकर एक नई जिंदगी की शुरुआत करते हैं। पति-पत्नी का रिश्ता जहा चट्टान की तहर मजबूत होता है वही हलकी सी गलतफमी भी आपके रिश्ते में दरार ला सकती है | पति-पत्नी के बीच छोटी मोती नोक झोक होना स्वाभाविक होता है मगर ये नोक झोक जब बढ़ जाती है तो फिर ये एक समस्या का रूप लेती है अगर समय रहते इस समस्या को हल नहीं किया तो ये एक अलगाव का कारन बनती है | इसलिए समय रहते इन झगड़ो को जीवन से दूर करने के लिए हमारे गुरूजी दुवारा बताये गए उपायों को अपनाकर आपके जीवन की परेशानियों से छुटाकार पा सकते है |
पति-पत्नी में रोज लड़ाई हो तो क्या करे
यदि आपके घर का सुख और शांति की कमी हो गई है तो आपके परिवार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए और तुरंत प्रभाब से इन उपायों को करके आपके घर में जो परेशानिया आरही है उनको जल्द से जल्द दूर करे | कई बार परेशानियों की बजह से मन अशांत रहता है तो इसके लिए आप मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करे और पंचमुखी दीपक जलाये और अष्टगंध को जलाकर उसका धुआं पूरे घर में फैलाएं जिससे घर में नकारात्मक ऊर्जा होगी वो भी नष्ट हो जाएगी |
Read Also :- Patni Vashikaran Kamdev Mantra- पत्नी वशीकरण कामदेव मंत्र
पति-पत्नी की दूरिया होगी कम करे केसर का उपाय :-
पति और पत्नी प्रेम सम्बन्धो में रुकावट आ रही है जैसे की अक्सर बात बात पर विवाद की स्थिति बनती है तो आप करे केसर का उपाय जिस के लिए आपको 7 दिन तक एक चुटकी केसर पानी में मिलाकर स्नान करने से आप दोनों के बीच प्रेम बढ़ेगा |
पति पत्नी के प्रेम के लिए सरल उपाय – यदि किसी महिला की उसके पति के साथ हमेशा अनबन रहती है तो उसे दूर करने के लिए आप पीले वस्त्र, पीली चूड़ी आदि पहनना चाहिए और गुरुवार के दिन आपको केले के पेड़ की पूजा अर्चना करनी चाहिए इस आपके दोनों के बीच प्यार का रिश्ता मजबूत हो जायेगा
पति पत्नी के सम्बन्ध को कैसे करे मजबूत
यदि आपके पति-पत्नी के बीच हमेशा नोक झोक होती रहती है तो उसे दूर करने के लिए और सुखी जीवन जीने के लिए आपको शुक्रवार के दिन अपने बैड के चारों पाये में चांदी की कील जड़ना चाहिए इस उपाय को करने पर शीघ्र ही आपके वैवाहिक जीवन में बदलाव देखने को मिलता है.
पति और पत्नी के बीच प्रेम बढ़ाने के लिए शुक्रवार के दिन किसी मंदिर में लक्ष्मी नारायण के दर्शन करने चाहिए और गुलाब के फूल अर्पित करने चाहिए प्रतिदिन श्रद्धा के साथ यह काम करने से प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आती है।
Read Also :- Pyar Pane Ka Shiv Mantra – प्यार पाने का शिव मंत्र
पति पत्नी के प्रेम के लिए सरल उपाय और टोटका
आइये जानते है कि किन बातो का ध्यान रखके पति पत्नी आपके रिश्ते को मजबूत और मधुर बना सकते है
1 ) तुरंत झगडे को प्रेम में कैसे बदले गोमती चक्र को रखे सिंदूर में
यदि पत्नी अपनी सिंदूर की डब्बी में एक गोमती चक्र रखती है, तो इसके परिणामसरूप पति से होने वाले झगड़े सुलझते हैं और दोनों के बीच प्यार बढ़ने लगता है |
2 ) सोमवार की शिव पूजा भरे आपके जीवन में मिठास
यदि पति पत्नी की आपसी कलह को दूर करना चाहते है तो उन्हें भगवान शिव और पार्वती की पुरे विश्वाश के साथ पति पत्नी को सोमवार के दिन शिव पूजा साथ करनी चाहिए |
3 ) प्रतिदिन मीठे जल से सूर्य को अर्ध्य
हर दिन पति पत्नी को जोड़े से भगवान सूर्य को अर्ध्य देना चाहिए | विशेष ध्यान रखे आपसी रिश्ते में मिठास के लिए जल में थोडा गुड़ मिला ले |
4 ) आपका हर बिगाड़ा काम बनेगा सिंदूर से
रात को पति के सोने के बाद उसके गद्दे के नीचे सिंदूर की डिब्बी रख दे फिर सुबह उठकर यही सिंदूर अपनी मांग में भरे और फिर देखे कुछ दिन बाद पति का प्रेम आपसे बढ़ने लगेगा |
5 ) घर में रोज संध्या पर करे गूगल धुप
घर में कई बार नकारात्मकता ऊर्जा बढ़ जाती है जो घर के सदस्यों के स्वभाव पर असर डालती है . इस नकारात्मकता के प्रभाव से बात बात पर झगडे शुरू हो जाते है और पति पत्नी का रिश्ता भी बिगड़ने लग जाता है . यदि आपके साथ भी कुछ ऐसा घट रहा है तो आपको गूगल धुप का का यह उपाय जरुर करना चाहिए
शाम की आरती से पहले पुरे घर में गाय के गोबर के कंडे जलाकर उस पर गूगल धुप डाले और पुरे घर में उसकी धुनी दे . ऐसा रोज करे . इससे घर की नकारात्मकता ऊर्जा दूर होती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और घर में सुख शांति का वातावरण बनता है .
Read More Articles :-